थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के सौडी-ख्यार्शी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार दो लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार देने के बाद एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ से दून अस्पताल रेफर किया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे के लगभग कार सौड़ी गांव से थत्यूड़ आ रहे थे। सौड़ी गांव से कुछ दूरी आगे चलकर कार अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में थत्यूड़ लोनिवि में कार्यरत वाहन चालक बबलू (35) पुत्र बच्चू और राजमिस्त्री का काम करने वाला उसी के गांव का जगबीर (46) पुत्र दीग्पा घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.मोहन डोगरा ने बताया कि जगबीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट