Sunday, September 7News That Matters

टिहरी-बारिश और बादल फटने से तबाही, बूढ़ा केदार और गेंवाली में भारी नुकसान

टिहरी जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है…. देर रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना से बूढ़ा केदार क्षेत्र से भारी नुकसान की खबर है….. जहाँ एक शौचालय और घर का आंगन आपदा की भेंट चढ़ गया…. सिंचाई विभाग द्वारा पिछले वर्ष की आपदा के बाद बनाई गई सुरक्षा दीवार भी मलबे और तेज बारिश की चपेट में आकर बह गई…. लगातार हो रही बारिश के कारण बालगंगा, धर्मगंगा और भिलंगना नदियाँ उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है……

इसी बीच, घनसाली के गेंवाली बूढ़ाकेदार में देर रात्रि 3 बजे के लगभग बादल फटने की सूचना से हड़कंप मच गया…. गेंवाली के पूर्व ग्राम प्रधान कीर्ति सिंह राणा ने जानकारी दी कि देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है….. मलवे की चपेट में कई छानियाँ और मंदिर दब गए हैं, साथ ही कई मवेशियों के बहने की आशंका जताई जा रही है… आलू के कई खेत भी मलवे में पूरी तरह से दब गए हैं… गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है… वहीं एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम को मौके पर भेज दिया गया है….. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है…. लेकिन नदियों के बढ़ते जलस्तर और लगातार गिरते बोल्डरों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।