Tue. Sep 10th, 2024

The Kerala Story: MP की BJP सरकार ने टैक्स फ्री की ‘द केरला स्टोरी’, अब महाराष्ट्र में भी उठी मांग !

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म काफी विवाद के बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जहां कई राजनीतिक पार्टियों और एक समुदाय विशेष ने रिलीज से पहले फिल्म का कड़ा विरोध किया था और इसके बैन करने की भी मांग उठाई थी तो वहीं सिनेमाघरों में ऑडियंस ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ : ‘द केरल स्टोरी’ की ओपनिंग बेहद शानदार रही है. वहीं अब महाराष्ट्र के नासिक से “हिंदू सकल समाज” के सदस्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

 

महाराष्ट्र में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग
हिंदू सकल समाज समूह ने पूरे महाराष्ट्र में कई क्षेत्रों में लव जिहाद के खिलाफ नारे लगाए और धरना दिया. उनका मानना ​​है कि फिल्म “द केरला स्टोरी” लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया को लोगों के सामने पेश करेगी और इस फिल्म को देखकर हिंदू समाज की लड़कियों में जागरुकता आएगी. इसके तहत नासिक के सकल हिंदू समाज की ओर से जिला कलेक्टर से फिल्म को जल्द से जल्द टैक्स फ्री करने की रिक्वेस्ट की गई है.

द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की क्यों की गई है मांग
हिंदू सकल समाज के सदस्यों ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में लव जिहाद पर लगाम लगेगी और पीड़ित हिंदू लड़कियों को न्याय मिलेगा. अब सामने आओ. राज्य सरकार को इस फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए. ये सभी हिंदू समुदाय के सदस्यों द्वारा व्यक्त की गई एक मामूली उम्मीद है. ”

मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी’ को किया गया टैक्स फ्री
महाराष्ट्र में जहां द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने ये पहल कर भी दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. खुद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसे लेकर अनाउंसमेंट की है. उन्होंने ट्वीट किया, “द केरल स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है. मध्य प्रदेश में फिल्म को टैकस फ्री करने का फैसला लिया गया है.”

 

द केरला स्टोरी’ सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है
बता दे कि ‘द केरला स्टोरी’ को साउथ के राज्यों में एक्सपीरियंस की गई सच्ची घटनाओं पर बेस्ड कहा जा रहा है, जिसमें कई महिलाओं को लव जिहाद के माध्यम से इराक और सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बरगलाया गया था. हालांकि मेकर्स ने ये क्लियर किया है कि फिल्म का उद्देश्य किसी विशेष धर्म को खराब रोशनी में दिखाना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को केरल की परेशान करने वाली सच्चाई के बारे में जागरूक करना है. जहां महिलाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बरगलाया जा रहा है.

बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *