Tuesday, March 18News That Matters

सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर, भाजपा विधायक का सनसनीखेज दावा, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी |

सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर, भाजपा विधायक का सनसनीखेज दावा, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी |

 

विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री ने पहले ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। वहीं अब भाजपा विधायक द्वारा सनसनीखेज दावा किया गया है, जिससे माहौल गरमा गया है।
दस मार्च को ईवीएम से नतीजे निकलेंगे लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर शुरू हो गया है। राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपनी सरकार बनाने की कसरत में जुट गए हैं। इस बीच नेताओं के गर्मागर्म बयान आने शुरू हो गए हैं तो वहीं निर्दलीयों और छोटे दलों पर सबकी नजरें हैं।

भाजपा के बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को भाजपा में लाया जाएगा। उनका यह दावा राजनीतिक रूप से बेहद बड़ा है। बड़ा इसलिए क्योंकि राज्य में कुछ ही दिनों बाद चुनावी परिणाम आने वाले हैं।

ऐसे में अगर विधायक की बातों में जरा भी सच्चाई है तो कांग्रेस परेशानी में आ सकती है। दरअसल, महेंद्र भट्ट ने कहा है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की मुहिम भाजपा चला रही है। इस मुहिम में जो भी कांग्रेस के नेता जुड़ना चाहते हैं, उनको जोड़ा जा रहा है। यही नहीं सर्वे के आधार पर जो जीतने वाले प्रत्याशी हैं। उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बहुमत में आने वाली भाजपा सरकार को और भी ताकतवर बनाया जा सके।

पूर्ण बहुमत न आने पर निर्दलीय और छोटे दलों पर नजर

 

दस मार्च को नतीजे आने के साथ ही साफ हो जाएगा कि किसी दल को उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत मिला है या नहीं। अगर पूर्ण बहुमत न मिला तो निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक काफी अहम होंगे। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से इन सभी पर नजर गड़ा ली है। इस बीच यह चर्चाएं भी अहम हो गई हैं कि इस बार सीटें निकालने पर यूकेडी, बसपा या निर्दलीय किसका साथ देंगे।

किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी समेत निर्दलीयों की अहम भूमिका होगी। बहुजन समाज पार्टी के नेता और लक्सर प्रत्याशी शहजाद ने कहा कि बसपा किसको समर्थन देगी, यह बात बहन मायावती तय करेंगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी इस बात को कहना काफी जल्दबाजी होगी।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *