छोटे बजट में बनीं भोजपुरी की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड |
छोटे बजट में बनीं भोजपुरी की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड |
आज के समय में भोजपुरी सिनेमा का काफी बोलबाला है। भोजपुरी फिल्में छोटे बजट और कम समय में तैयार की जाती हैं। ऐसे में एक के बाद एक भोजपुरी की फिल्में रिलीज होती रहती हैं और इन फिल्मों को खूब सफलता भी मिलती रही है। फैंस अपने फेवरेट अभिनेता की फिल्मों को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा को देखने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है। ऐसे में भोजपुरी में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी हैं, जिनका बजट तो काफी कम था, लेकिन रिलीज होने के बाद इन फिल्मों ने करोड़ों में कमाई की। ऐसी ही कुछ सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’
भोजपुरी की कई फिल्में हैं, जो कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती नजर आती हैं। साल 2003 में आई मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36 करोड़ रुपये था। दर्शकों के बीच इस फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
‘गंगा’
भोजपुरी की एक दूसरी फिल्म ‘गंगा’ है, जिसमें बिग बी अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। इस फिल्म में रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी और नगमा भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी और भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
प्रतिज्ञा
भोजपुरी की तीसरी फिल्म प्रतिज्ञा है। यह फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में आई थी। इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह मुख्य भूमिका में थे। फिल्म प्रतिज्ञा 78 लाख के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये कमाए थे। उस वक्त इस फिल्म का क्रेज हर तरफ था। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।
बॉर्डर
भोजपुरी की चौथी फिल्म बॉर्डर है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म ने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया था। यह फिल्म बेहद कम बजट में बनी थी, लेकिन रिलीज होने के बाद 19 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको पीछे छोड़ दिया था। यह फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ की हिट फिल्मों में गिना जाता है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |