Sat. Nov 23rd, 2024

बजट सत्र के दूसरे चरण का 12वां दिन आज, कांग्रेस ने कार्यवाही से पहले सांसदों की बैठक बुलाई !

संसद बजट सत्र: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का बुधवार को 12वां दिन है। बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई है।

 

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का बुधवार को 12वां दिन है। बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि मंगलवार को दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाई थी।

 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने राहुल और अडाणी मामले को लेकर वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दी। कुछ सांसदों ने स्पीकर के सामने आकर काले कपड़े दिखाए। इसके बाद सदन को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

इससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में मंगलवार को मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। कांग्रेस नेता मशाल जुलूस लेकर जैसे ही लाल किले के पास पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने पी चिदंबरम, हरीश रावत जैसे नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।

मंगलवार को हुई थी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद परिसर में हुई थी। बैठक की शुरुआत बीजेपी सांसदों की ओर से पीएम मोदी को पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बधाई देने के साथ हुई। पीएम मोदी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में पार्टी की जीत के लिए पार्टी नेताओं ने सम्मानित किया।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जितना अधिक सफलता का स्वाद चखती रहेगी, दूसरी ओर से हमले उतने ही बढ़ेंगे। कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। पीएम मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध बना हुआ है जिसमें विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है और भाजपा ने प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

दूसरा चरण चढ़ा हंगामे की भेंट 

बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू हुआ था। पिछले दस दिन में संसद की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी विपक्ष सांसदों ने राहुल गांधी के निलंबन का मुद्दा और जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

दरअसल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के प्रति और ज्यादा हमलावर हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने भी अपने रूख पर अड़ी है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़ी है। इसके साथ ही कई पार्टियां भी सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार पर हमलावर है।

बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू हुआ था। बुधवार को बजट सत्र का 12वां दिन है। बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरूआती दिनों से लेकर अब तक भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। मोदी सरकार राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान को लेकर उनसे माफी की मांग को लेकर अड़ी हुई है, जबकि कांग्रेस अडाणी मामले में जेपीसी जांच की लगातार मांग कर रहा है।

संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी और अडाणी मुद्दे को लेकर गतिरोध जारी है। बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक लोकसभा की कार्यवाही 3 घंटा और 21 मिनट 30 सेकंड ही चल पाई।

जानें, कब-कब कितनी देर चली सदन की कार्यवाही

13 मार्च को लोकसभा की कार्यवाही 17 मिनट ही चल पाई थी। इसके बाद 14 मार्च को 10 मिनट, 15 मार्च को 15 मिनट, 16 मार्च को मात्र 3 मिनट, 17 मार्च को 21 मिनट, 18, 19 और 20 मार्च को 14 मिनट ही चल पाई थी।

21 मार्च को विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 30 मिनट ही चल पाई। 22 मार्च को विभिन्न सदस्यों के प्रस्ताव के बाद सदन में एक दिन का अवकाश का घोषित किया गया था।

23 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता मामले में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 23 मिनट, 24 मार्च को 45 मिनट ही चल पाई। हंगामे के चलते सदन को एक बार फिर 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 27 मार्च को 10 मिनट और 28 मार्च को कुल 6 मिनट ही चल पाई।

 

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed