Saturday, December 21News That Matters

उधम सिंह नगर : रायनो वायरस की चपेट में आकर गला हो रहा बंद !

आजकल बगैर ठंडा पेय या फिर ठंडी तासीर का भोजन किए ही लोगों में गला बंद होने की शिकायत मिल रही है। किसी अंजान वायरस के संक्रमण की आशंका से जिला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ बढ़ने लगी है। ईएनटी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने स्वयं ही ओपीडी की कमान संभाली है।

सोमवार सुबह से ही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिन्हा ने कार्यालय में मरीजों की स्वास्थ्य जांच करनी शुरू कर दी है। दोपहर तक उन्होंने करीब 100 मरीजों की जांच की। अधिकतर मरीजों का कहना था कि कुछ दिनों से उन्हें गला बंद होने, खराश व जुकाम की शिकायत है, जबकि उन्होंने इस अवधि में न तो कोई ठंडा पेय पिया था, न ही ठंडी तासीर का भोजन किया।

सीएमएस के अनुसार मौमस के बदलाव के चलते रायनो वायरस का संक्रमण अधिक है। इस संक्रमण में होने वाले सामान्य लक्षणों में गले की खराश, छींक आना, खांसी, नाक बहना, सिरदर्द और शरीर में दर्द शामिल हैं। इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेेमाल जरूरी है। उन्होंने बताया कि एच-3 एन-2 वायरस के संक्रमण के केस नहीं आए हैं।

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *