Friday, October 31News That Matters

उत्तराखंड: मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में उद्योग मित्र बैठक संपन्न, इसके उपरांत जिला स्वरोजगार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

जिला उद्योग सभागार हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी (सी॰डी॰ओ), अनामिका, की अध्यक्षता में उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।

सी॰डी॰ओ ने लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर निर्धारित अवधि में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित रहे लो॰नि॰वि, सिंचाई, जल संस्थान और खान विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया।

बैठक में सी॰डी॰ओ ने बजूनियाहल्दू-पतलिया से कोटाबाग तक वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की लंबित कार्यवाही पर अधिशासी अभियंता लो॰नि॰वि रामनगर को एक सप्ताह में आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को डी॰पी॰आर भेजने और महाप्रबंधक उद्योग को इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सूर्यागांव-सातताल मोटर मार्ग की डी॰पी॰आर पर लंबित आपत्तियों के निस्तारण की प्रगति पर भी सख़्त निर्देश दिये गये।

साथ ही कोटाबाग क्षेत्र में 33 केवीए विद्युत उपसंस्थान निर्माण के लिए सीडीओ ने यूपीसीएल, राजस्व और उपजिलाधिकारी इंडस्ट्रीज को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त निरीक्षण कर भूमि चिन्हांकन पूरा करने के निर्देश दिये। ग्राम चिल्किया (बेलजुड़ी) मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव चार माह से शासन में लंबित रहने और ग्राम उदयपूरी चोपड़ा (कालाढूगी) में 2 किमी सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क कार्य अक्टूबर माह से पूर्व प्रारम्भ कर हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।

इसके उपरांत जिला स्वरोजगार अनुश्रवण समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई। सी॰डी॰ओ ने स्वरोजगार से संबंधित विभागों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचना चाहिए।

सी॰डी॰ओ ने बैंकों को भी निर्देश दिये कि स्वरोजगार हेतु आने वाले आवेदनों को लंबित न रखा जाए और सभी आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर तीन व्यक्तियों को शिल्प अवार्ड तथा 25 उद्यमियों को स्टार्टअप इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग पल्लवी गुप्ता, प्रबंधक उद्योग रॉबिन सिंह, अध्यक्ष हिमालयन चैम्बर आर.सी. बिन्जोला, संयुक्त सचिव मलय त्रिपाठी सहित उद्योग बंधु एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *