उत्तराखंड: 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक,आइएफएमएस पोर्टल की अनदेखी पड़ी भारी
उत्तराखंड: 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक,आइएफएमएस पोर्टल की अनदेखी पड़ी भारी
कार्मिकों के वेतन आहरण, अवकाश, भत्ता, वेतन पर्ची और ऋण आदि कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाए गए इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस) पोर्टल की अनदेखी का मामला सामने आया है।
इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत सात जनपदों के 28 ब्लाक शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारियों की आइएफएमएस पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने पोर्टल को लेकर उदासीनता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक से करीब तीन घंटे पहले वित्त सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिसमें समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया गया।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |