उत्तराखंड: सीएम धामी ने नरेंद्रनगर सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया।
by ucnnews
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के नरेंद्र नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मेला केवल आयोजन मात्र नहीं है, इसका उद्देश्य लोक, संस्कृति, लोक आस्था और विरासत को संजोकर रखना और विकास को निरंतर आगे बढ़ाना है।सीएम ने प्रदेश सरकार की यूसीसी, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद सहित अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सीएम ने 49वें सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ प्रदेश सरकार की विकास नीति का एक पहलू है। उन्होंने मेलों में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने की अपील की। श्री धामी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा 26,000 युवाओं को रोजगार दिया गया।