देहरादून, 06 अक्टूबर 2025: मा0 न्यायमूर्ति श्री यू.सी. ध्यानी (से.नि.), उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में कथित नकल के आरोपों की जांच के लिए लोक सुनवाई-जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे से अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरडीटी), सर्वे चौक, देहरादून में होगा।
प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कथित नकल के आरोपों की जांच करना है।