Tuesday, October 21News That Matters

उत्तराखंड: वीडियो कॉल पर ही सांसद अजय भट्ट ने खिलाड़ियों की समस्या सुनी, मैट उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती और कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने बताया कि खिलाड़ियों और कोचों ने प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु मैट किराए पर लेने की समस्या रखी। इस पर उन्होंने सांसद अजय भट्ट से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर समस्या से अवगत कराया।
सांसद अजय भट्ट, जो इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए प्रवास पर हैं, ने वहीं से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों में अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने मैट उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि से सहयोग देने का आश्वासन दिया। खिलाड़ियों और कोचों ने सांसद का आभार व्यक्त किया।
कोतवाल राणा ने कहा कि खिलाड़ी समाज के आदर्श होते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि “नशा किसी भी रूप में व्यक्ति और परिवार दोनों के लिए घातक है। आप जितना खेलों से जुड़ेंगे, उतना ही नशे से दूर रहेंगे।”
उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि “अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट बच्चों की जान जाती है। 18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाना कानूनन अपराध है, और ऐसी स्थिति में ₹25,000 तक जुर्माना व माता पिता पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकता है।”
कार्यक्रम में लोक संस्कृति कलाकार जीवन चंद पांडे, कविता आर्या, दीपा पंचवाल, दीपा रौतेला, शेर सिंह कोरंगा, साहिल कुमार सहित अनेक जूडो प्रेमी उपस्थित रहे। कोच दीपक भाकुनी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और उत्कृष्ट जजमेंट से प्रतियोगिता को सफल बनाया।
इस प्रतियोगिता में साइ (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) भोपाल और केरल से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ आर्मी में कार्यरत खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति सिंह, प्रबंधन निदेशक सुनीता पांडे तथा मुख्य अतिथियों ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।
जिला जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत पांडे ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर से रूद्रपुर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें नैनीताल जिले के 25 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *