Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: तहसील बेहट थाना मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़!

थाना मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच ग्राम खेड़ी मुस्तकम के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गए, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह मुठभेड़ रायपुर से हथिनीकुंड जाने वाली सड़क पर हुई, जब चौकी प्रभारी हथिनीकुंड अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल रेहड़ा पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों की पहचान फैजान निवासी मेरठ और दिलशाद निवासी भगवानपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, गैस कटर मशीन और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग अभियान जारी है। फिलहाल दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती हैं, और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
इस मुठभेड़ की सफल कार्यवाही थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर व चौकी प्रभारी हथिनीकुंड ललित कुमार* के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई। दोनों अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ, तत्परता और साहसिक कार्रवाई से बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पुलिस टीम ने न सिर्फ बहादुरी का परिचय दिया बल्कि इलाके में सक्रिय अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए। इस कार्रवाई में थाना मिर्जापुर व चौकी हथिनीकुंड पुलिस टीम की संयुक्त भूमिका सराहनीय रही, जिसके परिणामस्वरूप दो शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए और बड़ी वारदात होने से पहले ही नाकाम कर दी गई रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *