Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे हरिद्वार, सीएम योगी भी होंगे खास कार्यक्रम में शामिल

उत्तराखंड : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे हरिद्वार, सीएम योगी भी होंगे खास कार्यक्रम में शामिल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया है। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए हैं।

उपराष्ट्रपति शनिवार सुबह दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचेंगे, जहां से वह हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति वेद -विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के उद्धघाटन समारोह में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

गुरुकुल कांगड़ी समविवि के कुलपति कार्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष और स्वामी श्रद्धानंद के 75वें बलिदान दिवस पर विवि में 23 से 25 दिसंबर को वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। योगगुरु बाबा रामदेव का विशिष्ट सानिध्य भी उद्घाटन सत्र में रहेगा। अध्यक्षता वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के संरक्षक सांसद डा. सत्यपाल सिंह करेंगे।

वेद विज्ञान संस्कृति महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी आर्यवेश, प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, स्वामी चिदानंद मुनि परमाध्यक्ष, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के संबंध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए और ड्यूटी के दौरान पुलिस बल अपने साथ लाठी-डंडा अवश्य रखें।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *