उत्तराखंड: चार नवंबर से राज्य में शुरू होगा पहला हैकाथन उद्भव, आईआईएम काशीपुर में सीएम धामी करेंगे शंखनाद
by ucnnews
चार नवंबर से उत्तराखंड में पहला हैकाथन उद्भव शुरू होगा। आईआईएम काशीपुर में सीएम पुष्कर धामी शंखनाद करेंगे। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत 25 संस्थानों के छात्र शामिल होंगे।आईटी विभाग की ओर से प्रदेश का पहला हैकाथन उद्भव रजत जयंती कार्यक्रमों के अंतर्गत चार नवंबर से प्रदेश में शुरू होगा।आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत 25 इंजीनियरिंग कॉलेजों, विवि के छात्र अकादमिक और स्टार्टअप की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगेचार नवंबर को आईआईएम काशीपुर में इनमें से पहली एग्रीकल्चर थीम की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे।