Saturday, August 2News That Matters

कोसी नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, मुरादाबाद से आए थे घूमने !

रामनगर: मुरादाबाद से रामनगर घूमने आए पांच दोस्तों में से दो की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। एक दोस्त को बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूब गया। सभी मुरादाबाद में निजी स्कूल के छात्र हैं।

 

मुरादाबाद, निवासी पांच दोस्त आशीष ठाकुर पुत्र राजकुमार, सूरज यादव पुत्र रामनाथ, आदित्य पुत्र सत्यवीर सिंह, इमरान व हिमांशु सिंह कार से मंगलवार को गिरिजा देवी मंदिर रामनगर पहुंचे थे। सभी की आयु 17 से 19 साल है।

 

दोस्त को बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूबा

पांचों मंदिर के समीप कोसी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान आशीष ठाकुर नदी में डूबने लगा तो कुछ दूरी पर नहा रहा सूरज ने उसे बचाने का प्रयास किया। हालांकि सूरज को तैरना तो आता था लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वह भी डूब गया। दुकानदारों ने बीस मिनट की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 

7 वर्षों में 15 लोगों ने गवांई अपनी जान

हर साल गिरिजा मंदिर से झूला पुल तक कोसी नदी में लोग नहाने के दौरान जान गंवाते हैं। यही वजह है यहां मार्च 2017 से अप्रैल 2023 तक 15 लोगों की जान नहाने के दौरान डूबने हुई है। । लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी के गहरे क्षेत्र में न नहाने की चेतावनी दी जाती हैं।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *