
युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक के बडे भाई को बर्थ -डे पार्टी में शराब पिलाने को लेकर हुआ था दोनो में विवाद
अभियुक्त द्वारा स्कूटी की चाबी से युवक के सर पर वार कर दिया था घटना को अजांम घटना को अजांम देकर बिहार भागने की फिराक में था अभियुक्त, त्वरित कार्यवाही कर पुलिस ने धरदबोचा
शिव चन्द्र साहनी, निवासी इदगाह, प्रकाश नगर, बिंदाल ने थाने में आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 16/05/2024 समय करीब 8.30 से 9.00 बजे विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप ने प्रकाश नगर बिंदाल के पास उनके पुत्र राधेश्याम के साथ मारपीट की तथा उसको मरणासन्न अवस्था में छोड कर मौके से भाग गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा हायर सेन्टर रैफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कैटं मे मु.अ.स.-117/24 धारा 307/504 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 18/05/2024 को वादी द्वारा बताया गया कि दौराने ईल...