Monday, October 27News That Matters

Day: October 1, 2024

सावधान! साइबर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे दो करोड़ रुपए

सावधान! साइबर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे दो करोड़ रुपए

उत्तराखण्ड, क्राइम
साइबर ठगी का शिकार चमन विहार देहरादून निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हुए हैं। उनकी शिकायत पर साइबर थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपके खाते में 20 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है। मैं मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, आप डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं। वीडियो कॉल से हटे तो 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिए जाओगे। पुलिस की वर्दी पहने इस साइबर ठग की बातों में आकर चमन विहार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भयभीत हो गए। अगले सात दिन उन्होंने वह किया जो साइबर ठगों ने कराया। उन्होंने तीन दिन के भीतर साइबर ठगों के खाते में बिना सोचे समझे 2.27 करोड़ रुपये जमा कर दिए। बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं तो उनके होश फाख्ता हो गए। उनकी जीवन भर की कमाई अब ठगों के खाते में पहुंच चुकी थी। साइबर ठगी का शिकार चमन विहार देहरादून निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हुए हैं। उनकी शिकायत पर साइबर थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज...
उत्तराखंड: घास लेने गई महिला पर आदमखोर गुलदार ने किया हमला, ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड: घास लेने गई महिला पर आदमखोर गुलदार ने किया हमला, ऐसे बचाई जान

उत्तराखण्ड
राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच पौड़ी जिले से गुलदार के हमले की खबर आ रही है। जहां गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया है। हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर गुलदार के नाखून से घाव हो गए। गनीमत रही कि महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मरखोला गांव की दीपा देवी पत्नी कमल सिंह (उम्र 52 वर्ष) जंगल में घास लेने गई थी। तभी जंगल में घात लगाए गुलदार ने दीपा देवी पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला के गाल, हाथ और कंधे पर नाखून के निशान आए हैं। वहीं, महिला किसी तरह से गुलदार के चंगुल से बच गई। इसके बाद महिला ने घटना की सूचना ग्...
हरिद्वारवासियों को धामी सरकार की सौगात , हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी

हरिद्वारवासियों को धामी सरकार की सौगात , हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी

उत्तराखण्ड
हरिद्वार जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से जल्द हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने जा रहा है। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के लिए 100 मेडिकल सीट आवंटित की गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के किये राज्य सरकार संकल्पित है। देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद अब हरिद्वार में भी मेडिकल कॉलेज का संचालन होने जा रहा है। दरअसल, मैदानी जनपद होने के बावजूद हरिद्वार में चिकित्सकों की कमी थी। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्म...