Monday, October 13News That Matters

Day: October 6, 2025

बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च, प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ उत्तराखंड में सघन अभियान,मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए

बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च, प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ उत्तराखंड में सघन अभियान,मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देश पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) उत्तराखंड द्वारा पूरे राज्य में प्रतिबंधित और संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री एवं वितरण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार के आदेशों के क्रम में प्रदेशभर में लगातार छापेमारी की जा रही है। टीमों द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों से सैंपल एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं को भेजा जा रहा है। *एफ.डी.ए. मुख्यालय में अपर आयुक्त ताजवर सिंह जग्गी की पत्रकारवार्ता* इसी कड़ी में सोमवार को एफ.डी.ए. मुख्यालय, देहरादून में अपर आयुक्त व ड्रग कंट्रोलर (एफ.डी.ए.) एवं ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह ...
देहरादून: बादशाह व नोरा की प्रस्तुति के शोर से गूंज उठा स्टेडियम

देहरादून: बादशाह व नोरा की प्रस्तुति के शोर से गूंज उठा स्टेडियम

देहरादून
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन 2 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार टीम आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार की Elmas टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेडियम पहुंचे और विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की। फाइनल मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ दर्शकों के लिए म्यूजिक का भी खास इंतजाम किया गया। रैपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही ने स्टेडियम में अपनी धूम मचा दी। दर्शक उनके गानों पर झूमते नजर आए और कार्यक्रम का आनंद उठाया। शाम करीब 9 बजे, नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस से मंच पर आग लगा दी। उन्होंने “ओ साथी साथी साथी”, “तेरी नजर लग न जाए” और “प्यार दो प्यार लो” जैसे गानों ...
उत्तराखंड: लालकुआं : आँचल दुग्ध संघ द्वारा 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित

उत्तराखंड: लालकुआं : आँचल दुग्ध संघ द्वारा 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित

उत्तराखण्ड
नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में शनिवार को गुसाईपुर में एक भव्य सामूहिक बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हरिपुर कुवरसिंह, आनन्दपुर, करैल, छडैल, धनपुरी, चांदनी चौक एवं सागुड़ी दुग्ध समितियों के उत्पादक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरमवाल शामिल हुईं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. छवि कांडपाल बोरा (जिला पंचायत सदस्य), मनीष कुलयाल (सहकारी मंडल सदस्य), दीपा बिष्ट, दीपा रैकवाल, हेमा बिष्ट, उषा चौहान, गीता मेहरा, किरण धरमवाल तथा यशुराम भट्ट उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभिन्न दुग्ध समितियों के पदाधिकारियों ने संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया। मु...
उत्तराखंड: तहसील बेहट थाना मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़!

उत्तराखंड: तहसील बेहट थाना मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़!

उत्तराखण्ड
थाना मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच ग्राम खेड़ी मुस्तकम के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गए, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मुठभेड़ रायपुर से हथिनीकुंड जाने वाली सड़क पर हुई, जब चौकी प्रभारी हथिनीकुंड अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल रेहड़ा पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों की पहचान फैजान निवासी मेरठ और दिलशाद निवासी भगवानपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, गैस कटर मशीन और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग अभियान जारी है। फिलहाल दोनों बदमाश अ...
उत्तराखंड: उच्च न्यायालय के निर्देशों के प्रभावी अनुपालन हेतु एसएसपी नैनीताल ने जिले के थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं मालखाना मुहर्रिर को NDPS के विशेष प्रावधानों की जानकारी देने के लिए हल्द्वानी में कराया कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखंड: उच्च न्यायालय के निर्देशों के प्रभावी अनुपालन हेतु एसएसपी नैनीताल ने जिले के थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं मालखाना मुहर्रिर को NDPS के विशेष प्रावधानों की जानकारी देने के लिए हल्द्वानी में कराया कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखण्ड
दिनांक 05.10.2025 को प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में NDPS act के मुख्य प्रावधानों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार NDPS की धारा 52(a) के अनुसार प्री ट्रायल निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी देने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं मालखाना मुहर्रिर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हरि विनोद जोशी सेवानिवृत्त अपर निदेशक (विधि) मा० उच्च न्यायालय उत्तराखंड, श्री आशीष गुप्ता अभियोजन अधिकारी नैनीताल, एवं सुमित पांडे सीओ ऑपरेशन नैनीताल* द्वारा सभी प्रतिभागियों को NDPS एक्ट के विशेष नियमों, धाराओं, माल जब्तीकरण प्रकिया, मालखाना में रखरखाव, ड्रग डिस्पोजल की प्रकिया के संबंध में अहम जानकारी दी गई। सभी को पुलिस प्रक्रिया के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के लिए प्रावधान में उल्लेखित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे म...
उत्तराखंड: IPS लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन हुआ,

उत्तराखंड: IPS लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन हुआ,

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह, जो वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद पर कार्यरत हैं, का चयन संयुक्त राष्ट्र (UN) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह चयन एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसमें विश्वभर के योग्य अधिकारी भाग लेते हैं। लोकेश्वर सिंह 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं और वर्तमान में पौड़ी जनपद की पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं। अब वे अपनी नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका में संस्थागत अखंडता (Institutional Integrity), शांति स्...
उत्तराखंड: शहीद सम्मान समारोह: सीएम धामी ने शहीद परिवारों को दी करोड़ों की सौगात,

उत्तराखंड: शहीद सम्मान समारोह: सीएम धामी ने शहीद परिवारों को दी करोड़ों की सौगात,

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में हिस्सा लेकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद परिवारों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंट किए और आर्मी बैंड का निरीक्षण कर जवानों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी वीरगाथा को याद किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की, जिनमें कोटद्वार में सैनिक विश्राम गृह का जीर्णोद्धार, सैनिक कल्याण निदेशालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना, और लैंसडाउन के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय का सुधार शामिल है। शहीदों के नाम पर कई सड़क मार्ग और विद्यालय भी नामित किए जाएंगे। धामी ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने, अंतिम ...
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने आज अंतर्राष्ट्रीय जल विज्ञान संघ (आईएएचएस)की बारहवीं वैज्ञानिक सभा का उद्घाटन किया। इस सभा में दुनिया भर के प्रमुख वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं नीति निर्माता सतत जल संसाधन प्रबंधन, जल विज्ञान संबंधी नवाचारों एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशीलता पर विचार-विमर्श करने के लिए एकत्रित हुए। इस सभा में 49 देशों के 627 से अधिक प्रतिभागी और 682 वैज्ञानिक योगदान शामिल हैं, जो इसे आईएएचएस के इतिहास की सबसे बड़ी सभाओं में से एक बनाता है। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम जल स्थिरता एवं जलवायु अनुकूलन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक चर्चाओं, कार्यशालाओं व नेटवर्किंग के माध्यम से वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड,  आनंद बर्द्धन ने सत्र का उद्घाटन किया और जल विज्ञान अनुसंधान और इसके सामाजिक अनुप्रयोगों को आगे बढ़ाने...
उत्तराखंड: शिक्षकों की पदोन्नति पर बड़ा सवाल, टीईटी अनिवार्यता बनी बड़ी बाधा,

उत्तराखंड: शिक्षकों की पदोन्नति पर बड़ा सवाल, टीईटी अनिवार्यता बनी बड़ी बाधा,

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड में पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया है, जिससे बेसिक और जूनियर हाईस्कूल के 18 हजार से अधिक शिक्षकों की पदोन्नतियां फिलहाल रोक दी गई हैं। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जिला शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा निदेशालय से स्पष्ट दिशा-निर्देश मांगे थे। इसके जवाब में निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार के निर्णय से अवगत कराएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने बताया कि चमोली, टिहरी गढ़वाल और चंपावत जिलों के अधिकारी पदोन्नति को लेकर बार-बार जानकारी मांग चुके हैं, जबकि कुछ जिलों में शिक्षकों ने पदोन्नति की मांग को लेक...
उत्तराखंड: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एफएमडी कार्यक्रम के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया

उत्तराखंड: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एफएमडी कार्यक्रम के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया

उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विकास भवन भीमताल से मुख्य विकास अधिकारी अनामिका द्वारा एफएमडी कार्यक्रम(पशुओं में संक्रमण की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम) के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की निर्धारित अवधि के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति की जाए, ताकि 2030 तक भारत को एफएमडी फ्री किया जा सके। इस अवसर पर डॉ डी सी जोशी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सभी विकास खंड में वैक्सीनेशन की टीमें गठित कर दी गई है। ताकि निर्धारित अवधि के अंतर्गत टीकाकरण के लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर डॉ आर ए दीक्षित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भीमताल, डॉ गरिमा बिष्ट, तथा पशुधन प्रसार अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।...