
उत्तराखंड: चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में अनेक सुविधाओं का विकास हुआ है
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में प्रथम वर्ष में प्रवेशरत एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के व्हाइटकोट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रेक्षागृह में रविवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर ,अजय भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज में प्रवेषरत वर्ष 2025 -26 के एमबीबीएस के कुल 125 छात्र छात्राओं को व्हाइट कोट पहनाने के साथ ही महर्षि चरक शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज राज्य निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, यह जीता जागता उदाहरण प्रदेश में निरंतर संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य मे...