Monday, October 27News That Matters

Day: October 27, 2025

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह जन जागरूकता कार्यक्रम प्रदेशभर में राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर 2025 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का स्मरण करते हुए कहा कि पटेल जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण भारत की एकता, अखंडता और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का केवल संकल्प ही नहीं लिया, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का कार्य भी किया है। उनके नेतृत्व में देश...
उत्तराखंड: खुंदक में इडिफाई स्कूलशिक्षिका कनि का का महीनों से जारी नही कर रहा था वेतन; तंग आकर शिक्षिका द्वारा इस्तिफा देने पर अनुभव प्रमाण पत्र भी रोका

उत्तराखंड: खुंदक में इडिफाई स्कूलशिक्षिका कनि का का महीनों से जारी नही कर रहा था वेतन; तंग आकर शिक्षिका द्वारा इस्तिफा देने पर अनुभव प्रमाण पत्र भी रोका

उत्तराखण्ड
दिनांक 25 अक्टूबर 2025  जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में शिक्षिका ने अपनी नन्ही बेटियों संग पहुंचकर जिलाधिकारी सविन बंसल का धन्यवाद किया। जिले के प्रतिष्ठित इडिफाई वर्ल्ड स्कूल का प्रकरण हैं जहां स्कूल प्रबन्धन शिक्षिका 2 माह का वेतन व सुरक्षा राशि रोकने के साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र जारी नही कर रहा था। डीएम ने संज्ञान लिया तो स्कूल प्रबन्धन ने रातोरात शिक्षिका वेतन जारी कर दिया।  विगत जनता दर्शन में निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करा रही कनिका मदान ने जिलाधिकारी सविन बसंल से गुहार लगाई कि वे मोथोरोवाला में इडिफाई वर्ल्ड स्कूल में शिक्षण का कार्य करती हैं। स्कूल उनके माह मार्च तथा जुलाई के वेतन सहित सुरक्षा राशि नही दे रहा है साथ ही स्कूल प्रबन्धन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी नही किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने...
उत्तराखंड: कालसी वन प्रभाग में वन बीट अधिकारियों की बैठक, HRA (House Rent Allowance) व सुविधाओं की उठी मांग

उत्तराखंड: कालसी वन प्रभाग में वन बीट अधिकारियों की बैठक, HRA (House Rent Allowance) व सुविधाओं की उठी मांग

उत्तराखण्ड
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के बाढवाला वन परिसर में वन बीट अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन बीट अधिकारी संघ कालसी के सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को जोर-शोर से उठाया। बैठक में HRA (House Rent Allowance) सहित अन्य जरूरी सुविधाओं पर गहन चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता वन बीट अधिकारी संघ कालसी के अध्यक्ष अजय कुमार ने की, जबकि सचिव महामंत्री अंकित चौहान ने मांगों को प्रभावी ढंग से पेश किया।उपाध्यक्ष सुभाष कलूज, कोषाध्यक्ष रिंकल समी, साथ ही राहुल, गुसाई, विपुल, सुनीता कुकरेती और राहुल जोशी समेत अन्य सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।मांगों में प्रमुख रूप सेHRA (House Rent Allowance) से संबंधित मांग: वन बीट अधिकारियों ने HRA में सुधार की मांग उठाई, जो उनके लिए लंबे समय से एक अहम मुद्दा बना हुआ है। आवश्यक सामग्री की मांग: ड्यूटी के दौरान...
उत्तराखंड: माधव सेवा समिति द्वारा मनाया श्री विनोद चमोली जी का जन्मदिन,

उत्तराखंड: माधव सेवा समिति द्वारा मनाया श्री विनोद चमोली जी का जन्मदिन,

उत्तराखण्ड, देहरादून
आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर 'धर्मपुर विधानसभा' के अंतर्गत 'वार्ड 84 बंजारावाला' के 'दुर्गा एनक्लेव' में 'माधव सेवा समिति विकास मंच' के द्वारा 'दुर्गा एनक्लेव विकास समिति' के सम्मानित अध्यक्ष/वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व शक्तिकेन्द्र संयोजक आदरणीय कैप्टन राजेन्द्र सिंह रावत जी के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय भट्ट जी, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल जी, केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी और पार्षद पति जयवीर रावत जी, पूर्व प्रधान श्रीमती घनीमाला ठकुरी जी, पूर्व प्रधान श्री सुरेन्द्र पाल जी, श्री जगदम्बा प्रसाद नौटियाल जी, श्री भुवनेश कुकरेती जी, श्रीमती लक्ष्मी राणा जी, श्री राम कृष्ण चौहान जी, कैप्टन राजाराम नौटियाल जी, श्री अनुपम जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय देवतुल्य कार्य...
उत्तराखंड: लालकुआँ शहर रोज़ाना जाम की समस्या से जूझता दिखाई देता है।

उत्तराखंड: लालकुआँ शहर रोज़ाना जाम की समस्या से जूझता दिखाई देता है।

उत्तराखण्ड
हाईवे किनारे लग रही सप्ताहिक हाट बाजार एवं चल रहे टेम्पों तथा ई रिक्शा जाम की स्थिति पैदा करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए शनिवार को लालकुआँ कोतवाल बृजमोहन राणा सड़क पर उतरे तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।इस दौरान कोतवाल बृजमोहन राणा के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। बताते चले कि शहर में लगने वाली सप्ताहिक हाट बाजार एवं टेम्पों से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाई रहती है, जिसके चलते ओवरब्रिज के समीप नैनीताल बरेली हाइवे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते जहां वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं पैदल राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं। एक तरफ वाहनों की अवैध पार्किग तो दूसरी हाईवे के किनारे लग...
उत्तराखंड: डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।*

उत्तराखंड: डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।*

उत्तराखण्ड
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने इस वर्ष की योजना मे नय सांसद आदर्श ग्राम चयन किया है। इसके लिए देहरादून के सहसपुर ब्लाक के हरीयावाला कलां गांव का चयन किया गया है।डा. नरेश बंसल ने अपने नोडल जिले देहरादून के सहसपुर ब्लाक के हरियावाला कलां गांव का चयन किया है जिसे बतौर सांसद गोद लेकर इस गांव के विकास की रूपरेखा भी तय करने हेतु,आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता मिलन कर समस्या जानने हेतु आज शनिवार डा. नरेश बंसल सभी संबंधित अधिकारीगण के साथ गांव हरियावाला पहुंचे व उपस्थित जनप्रतिनिधिगण व गांव के निवासीयो से समस्याए जानी व विकास हेतु सुझाव मांगे जिसके तहत गाँव के विकास का प्लान अधिकारीगण के साथ बैठक मे तय किया जाएगा।इससे ग्राम व्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा।डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का सपना संपूर्ण भारत के विकास का है...
उत्तराखंड: UPCL ने शीतकाल में  निर्बाध विद्युत आपूर्ति  के लिए कसी कमर,

उत्तराखंड: UPCL ने शीतकाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कसी कमर,

उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने आगामी शीतकालीन मौसम के साथ-साथ ‘ला नीना’ (La Nina) की संभावित परिस्थितियों के बीच निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु सभी फील्ड अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।प्रबंध निदेशक ने कहा है कि राज्य में आगामी दिनों में अत्यधिक ठंड, नमी, कोहरा, वर्षा एवं बर्फबारी जैसी प्रतिकूल स्थितियों की आशंका है, जिसका विद्युत वितरण प्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पहले ही इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में प्रत्येक विद्युत वितरण खंड को निर्देश दिया कि वह विद्युत नेटवर्क की मॉनिटरिंग कर आवश्यक तकनीकी कार्य पूर्ण कर लें, ताकि आपूर्ति व्यवस्था को मौसम के अनुरूप मजबूत किया जा सके।सभी 33/11 के.वी. उपकेंद्रों, फीडरों एवं ट्रांसफा...
उत्तराखंड: सीएम ने नंदानगर के आपदा पीड़ितों की यथासंभव मदद का दिया भरोसा.

उत्तराखंड: सीएम ने नंदानगर के आपदा पीड़ितों की यथासंभव मदद का दिया भरोसा.

उत्तराखण्ड
चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड में बीती 17 सितम्बर रात को आई भीषण आपदा से प्रभावित धुर्मा, सेरा, कुंतरी, फ़ाली गांवों में हुई तबाही से पीड़ितों के पुनर्वास और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के मुद्दे पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री और महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी के संयुक्त नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य सेवक सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के मुद्दे पर सीएम धामी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वहां जनजीवन को पटरी पर वापस लाने के लिए महती प्रयास की आवश्यकता है। गौरतलब है कि 17 सितम्बर 2025 को धुर्मा गांव के ऊपर बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। लोगों के खेत खलिहान मोक्ष नदी की बाढ़ में बह गए थे, वहां कई आवासीय भवन, गौशाला बाढ़ की भेंट चढ़ गए थे जबकि खेत...
उत्तराखंड: उत्तराखंड में भू उपयोग परिवर्तन की समय सीमा तय, ऑनलाइन होगी प्रकिया,

उत्तराखंड: उत्तराखंड में भू उपयोग परिवर्तन की समय सीमा तय, ऑनलाइन होगी प्रकिया,

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड में अब जमीनों का भू-उपयोग परिवर्तन (CLU) करना पहले से कहीं अधिक आसान और पारदर्शी हो गया है। सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है, जिससे नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।नई व्यवस्था के अनुसार, यह प्रक्रिया 18 चरणों में पूरी होगी और अब इसे केवल 6 से 12 महीने में पूरा किया जा सकेगा। इससे पहले भू-उपयोग परिवर्तन की अनुमति पाने में कई साल लग जाते थे।आवास विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार, जमीनों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। 4,000 से 10,000 वर्ग मीटर तक की जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन संबंधित प्राधिकरण स्तर पर, 10,000 से 50,000 वर्ग मीटर तक की जमीन के लिए उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UHUDA) के स्तर पर और 50,000 वर्ग मीटर से ऊपर की जमीन के लिए प्राधिकरण और शासन समिति की स्वीकृति आवश्यक होगी।अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल स...
उत्तराखंड: साथी संगठन का स्थापना दिवस 14 नवंबर को मनाया जाएगा

उत्तराखंड: साथी संगठन का स्थापना दिवस 14 नवंबर को मनाया जाएगा

उत्तराखण्ड
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 रविवार प्रातः7:00 बजे से साथी संगठन के सप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गणपति बैंक्विट हॉल मुखानी रोड पर संगठन के चौथे स्थापना दिवस एवं दीपावाली मिलन कार्यक्रम के संबंध में एक आवश्यक बैठक संगठन के संरक्षक लीलाधर पांडे की अध्यक्षता में एवं क्रियाशाला के अध्यक्ष नंदा वल्लभ गुणवंत के मुख्य अतिथि में आहूत की गई तथा विशिष्ट अतिथि मुक्तिधाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं पत्रकार राजकुमार केसरवानी के विशिष्ट अतिथि तथा संगठन के महासचिव लक्ष्मण सिंह गौनिया के संचालन में निम्न अनुसार कार्यक्रम का आगाज किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आनंद सिंह ठठोला एवं लीलाधर पांडे द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा संगठन के अतिथि विपिन चंद्र बिष्ट इंजीनियर किशोर कुमार ...