एक्सक्लूसिव: डॉक्टर के घर से 360 किलो संदिग्ध विस्फोटक, असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद — जांच एजेंसियों में हड़कंप
देहरादून। राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक डॉक्टर के घर पर हुई छापेमारी में बड़ी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, एक असॉल्ट राइफल और कई कारतूस बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, कुल 360 किलो संदिग्ध विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
छापेमारी के दौरान बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और मौके से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच जारी है। फिलहाल डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से आई और इसका उद्देश्य क्या था।
पुलिस के अनुसार, बरामद विस्फोटक की जांच फॉरेंसिक टीम को सौंपी गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।