कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का एलान…मैं दोपहर के भोजन के बाद इस्तीफा दे दूंगा
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। लंच के बाद वह राज्यपाल से मिलने पहुंचेंगे। सीएम येदियुरप्पा भावुक होकर बोले, मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। येदियुरप्पा ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। लंच के बाद वह राज्यपाल से मिलने जाएंगे। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भावुक स्वर में कहा कि मैं दोपहर के भोजन के बाद इस्तीफा दे दूंगा। येदियुरप्पा ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने के लिए कहा। लेकिन, मैंने कहा कि मैं कर्नाटक में रहूंगा।
कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों भारी उथल-पुथल मची हुई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सोमवार यानी आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में इस्तीफे का एलान किया है। इस दौरान येदियुरप्पा काफी भावुक नजर आए। लंच के बाद आज वह राज्यपाल से मिलेंगे, ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि भाजपा राज्य की कमान किसे सौंपती है।