उत्तराखंड सरकार के रवैए से डीएलएड प्रशिक्षित परेशान, शिक्षा निदेशालय में शुरू किया आंदोलन
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ के बैनरतले डीएलएड प्रशिक्षितो ने आंदोलन शुरू कर दिया। प्रशिक्षितों ने आज शिक्षा निदेशालय में नारेबाजी की ओर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। संघ की ओर से प्रेसवार्ता कर आंदोलन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षितों ने सरकार अनदेखी जा आरोप लगाते हुए रोष जताया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में डायट डीएलएड संघ के सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रशिक्षित सरकार के रवैये से परेशान हैं। शिक्षा मंत्री ने संघ को 2 अगस्त से कोर्ट में सुनवाई कर और लंबित केस का जल्द निस्तारण कर शिक्षक भर्ती का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, इतने दिन बीतने के बाद भी विभाग ने काउंटर जमा नहीं किया गया, जिस कारण कोर्ट में सुनवाई में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि डीएलएड संघ ने शिक्षा निदेशालय में नारेबाजी के साथ औपचारिक अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सरकार को चेताया गया कि जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती पूरी करें अन्यथा संघ उग्र आंदोलन को मजबूर होगा।
धरने की रणनीति स्पष्ट करते हुए संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष दीक्षा राणा ने बताया गया कि भर्ती की मांग पूरी न होने पर प्रशिक्षित धरना के साथ-साथ रैली, क्रमिक अनशन, डिप्लोमा वापसी आदि कार्य करने को मजबूर होंगे। प्रेसवार्ता में शुभम पंत, हिमान्शु जोशी, दीक्षा राणा, मन्नू सरोज व डायट प्रशिक्षित मौजूद रहे।