Fri. Nov 22nd, 2024

डीएलएड प्रशिक्षितों के नियुक्ति के लिए किया शंखनाद, बजाई थालियां

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड संघ ने आज शिक्षा निदेशालय में शंखनाद व थाली पीटकर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रशिक्षितों ने धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शन में सभी 13 जिलों के प्रशिशिक्षि मौजूद रहे।

संघ के प्रदेश सचिव हिमाशु जोशी ने कहा कि सरकार से प्रशिक्षितों को पिछले 2 साल से से सिर्फ नियुक्ति का आश्वासन दे रही है। जबकि, धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है, इसलिए अब धरना-प्रदर्शन भी उग्र होगा।

मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने कहा कि एक तरफ सरकार 24000 भर्ती करने की बात कर रही है, जिसमें 3000 पद प्राथमिक शिक्षकों के हैं। लेकिन, सरकार की असंवेदनशीता व विभागीय लापरवाही के कारण अभी मामला कोर्ट मे लंबित हैं। डायट डीएलएड प्रशिक्षित 2019 में प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। लेकिन, उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है।

डीएलएड प्रशिक्षित मन्नू सरोज ने कहा कि सरकार जिस समय अखबारों में रोजगार के झूठे आंकड़े बताकर नाकामयाबी छिपाने की कोशिश कर रही हैं, उसी समय भावी शिक्षक नियुक्ति को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed