बच्चा न होने पर सास व पति के तानों से परेशान महिला टिहरी गढ़वाल से लापता, ऋषिकेश ने गंगा किनारे मिला सामान
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली क्षेत्र से गत बुधवार को घर से लापता विवाहिता का सामान व सुसाइड नोट ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गंगा किनारे से बरामद हुआ है। विवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि बच्चा न होने के कारण उसकी सास और पति उसे तंग करते थे, इसलिए वह सबको छोड़कर जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के साथ ही गंगा में सर्च आपरेशन शुरू किया है।
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि मंजू पंवार (24 वर्ष) पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव (थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल) बुधवार की सुबह करीब छह बजे घर से लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी उसके पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी। घनसाली पुलिस ने विवाहिता की लोकेशन पता करने के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाया। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे मंजू के मोबाइल की लोकेशन ऋषिकेश त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली।
पुलिस की सूचना पर विवाहिता के परिजन नाव घाट पहुंचे तो उन्हें वहां मंजू का ट्राली बैग मिला। बैग के अंदर एक डायरी व सुसाइड नोट मिला। परिजनों ने इसकी सूचना त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की मां राजी रावत निवासी गली नंबर दो साईं विहार चोपड़ाफार्म श्यामपुर ऋषिकेश व उसके चाचा केसर सिंह रावत मौके पर पहुंचे। पुलिस को जो डायरी मिली है, उसमें मंजू ने काफी बातें लिखी हैं।
पुलिस बताया कि सुसाइड नोट में मंजू ने लिखा है कि शादी के बाद बच्चा न होने पर उसकी सास और पति उसे ताना देते थे। मैं सब को छोड़ कर जा रही हूं। पुलिस ने इस मामले में अनहोनी की आशंका को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी गंगा में सर्च आपरेशन चला रही है।