Sunday, December 22News That Matters

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं मौजूद

नई दिल्ली,  विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपनी धाक पूरी दुनिया में जमाई है और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को उनकी धरती पर टी20 सीरीज में हराने में सफलता हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो भारतीय टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन बतौर कप्तान उनकी शानदार कामयाबियों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। वो भारत की तरफ से बतौर टी20 कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन ओवरआल क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड आरोन फिंच के नाम पर दर्ज है।

विराट कोहली से आगे हैं आरोन फिंच

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरोन फिंच हैं जिनके नाम पर अब तक कुल 1589 रन है। वहीं विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 1502 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के टी20 कप्तान इयोन मोर्गन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं जिन्होंने 1371 रन बनाए हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 1383 रन के साथ मौजूद हैं।

T20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

1589 रन- आरोन फिंच

1502 रन- विराट कोहली

1383 रन- केन विलियमसन

1371 रन- इयोन मोर्गन

1273 रन- फाफ डुप्लेसिस

T20I में बतौर कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत के लिए कुल 45 मैच खेले हैं और इसकी 43 पारियों में उन्होंने 1502 रन 48.45 की औसत से बनाए हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 143.18 का रहा है तो वहीं बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। अब तक विराट कोहली ने नाम पर कुल 12 अर्धशतक दर्ज हैं और उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाए हैं।

विराट का प्रदर्शन-

45 – मैच

43 – पारियां

1502 – रन

48.45 – औसत

143.18 – स्ट्राइक रेट

94* – बेस्ट स्कोर

12 – अर्धशतक

विराट कोहली का टी20 करियर

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक कुल 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 139.04 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 28  अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं विराट कोहली के पूरे टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 5 शतक इसमें लगाए हैं। उन्होंने इसमें 311 मैच खेले हैं और 9929 रन बनाने में सफलता हासिल की है। 311 मैचों में विराट कोहली ने कुल 72 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और उनका स्ट्राइक रेट 133.95 का रहा है। टी20 क्रिकेट करियर में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *