Friday, October 24News That Matters

नए अंदाज में सजा बिग बॉस का घर, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक तस्वीरों में देखें शो का नया सेट |

नए अंदाज में सजा बिग बॉस का घर, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक तस्वीरों में देखें शो का नया सेट |

टेलीविजन जगत का सबसे मशहूर और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है। दर्शक इस शो के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बिग बॉस के 15 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी पहले की ही तरह बनी हुई है। सीजन 15 के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे थे। आज फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है। एक अक्तूबर से कलर्स पर बिग बॉस 16 का प्रसारण किया जाएगा। इसी बीच शो से पहले अब इस सीजन की थीम सामने आ गई है। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं इस सीजन कैसा होगा बिग बॉस का नया घर-
टीवी जगत के इस बहुचर्चित और विवादित रियलिटी शो के इस सीजन की थीम सर्कस है। बिग बॉस 16 की इस थीम को ध्यान में रखते हुए शो के आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार ने काफी खूबसूरती से इस सीजन के लिए बिग बॉस का नया घर डिजाइन किया है। शो के इस नए घर के गार्डन एरिया में जोकर के चेहरे और सर्कस का माहौल नजर आ रहा है। साथ ही गार्डन में सभी प्रतिभागियो के लिए जिम और पूल एरिया के साथ ही एक शानदार स्विमिंग पूल भी बनाया गया है।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/from-today-high-voltage-drama-will-be-seen-in-the-new-season-of-tvs-most-popular-reality-tv-show-bigg-boss/

गार्डन एरिया में ही जोकर के मुंह की तरह एक गेट बनाया गया है, जिससे लिविंग एरिया में एंट्री मिलती हैं। घर में अंदर जाते ही इसका इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया गया है। बिग बॉस के बीते सीजन से अलग इस बार का सेट काफी अलग तरीके से बनाया गया है। आमतौर पर घर के अंदर आते ही लीविंग रूम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार इसे कुछ अलग रूप दिया गया है। घर में घुसते ही बैडरूम दिखाई देंगे, जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
इसके अलावा मेकर्स ने यहां जकूजी रखा है। इतना ही नहीं घर के लीविंग रूम को भी सर्कस के स्टेज की ही तरह सजाया गया है। बिग बॉस 16 के पूरे घर को सजाने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ा सा डाइनिंग टेबल भी बनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार बिग बॉस के घर में एक नहीं बल्कि 4 बैडरूम होंगे। इन सबके अलावा सभी घरवालों को सामान रखने के लिए सामान रखने के लिए काफी बड़ी जगह भी दी गई है और बाथरूम को भी काफी कलरफुल बनाया गया है।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *