नैनीताल में शूटिंग के दौरान घायल हुई साउथ की मशहूर एक्ट्रेस, ऐसे बयां किया दर्द!
: गौरतलब है कि समांथा ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था. वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के एक सुपरहिट आइटम नंबर में भी डांस कर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं.
नैनीताल. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) इन दिनों उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं. एक एक्शन सीन को फिल्माते हुए वह घायल हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. हालांकि चोटें मामूली हैं और उन्होंने अपने फैंस को बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है.
समांथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वह इन दिनों नैनीताल जिले की अलग-अलग लोकेशन में हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन वर्जन की शूटिंग कर रही हैं. अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए वह खुद ही एक्शन सीन कर रही हैं. सातताल के पास एक एक्शन सीन की शूटिंग करते समय समांथा घायल हो गईं. उनके हाथों पर गहरी खरोंचें आईं हैं और घाव भी बन गए हैं. उन्हें चोट लगने के चलते शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा.
समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथों पर लगी चोटों की एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘पर्क्स ऑफ एक्शन’ कैप्शन लिखा. जिसके बाद समांथा के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उनके लिए संदेश लिखने लगे. उन्होंने फैंस को बताया कि चोटें मामूली हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.
बता दें कि सिटाडेल हॉलीवुड के मशहूर रूसो ब्रदर्स की ओर से निर्मित बेहद सफल वेब सीरीज है. उसमें भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं. वहीं इसके इंडियन वर्जन में समांथा रुथ प्रभु फीमेल लीड में हैं. इस सीरीज में वरुण धवन मुख्य किरदार में हैं. समांथा ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है. वह एक जिंदादिल एक्टर हैं. वरुण अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा रखते हैं.
गौरतलब है कि समांथा ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था. वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के एक सुपरहिट आइटम नंबर में भी डांस कर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए नैनीताल से ब्यूरो रिपोर्ट।