बर्फबारी का असर देहरादून तक: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, तापमान में गिरावट जारी
देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ दिखने लगा है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम की ठंडक बढ़ने से लोगों ने अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी जिलों में और बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर राजधानी तक देखने को मिलेगा। वहीं, ठंडी हवाओं के कारण दून घाटी में सर्दी का असर समय से पहले महसूस किया जा रहा है।
स्थानीय बाजारों में ऊनी वस्त्रों की खरीदारी बढ़ गई है, जबकि स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए परिवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सर्दी का शुरुआती दौर है और आने वाले सप्ताह में तापमान और नीचे जा सकता है।