उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र में इस समय कड़ाके की सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद पार्वती–गौरी कुंड पूरी तरह बर्फ की मोटी परत में ढक चुका है। तापमान लगातार माइनस में पहुँचने से आसपास की घाटियाँ भी सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और ट्रेकर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
प्राकृतिक नज़ारों के साथ-साथ तेज़ बर्फबारी ने इस दुर्गम इलाके को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।