Saturday, January 10News That Matters

जोशी खोला और थपलिया में तेंदुए का बढ़ता आतंक, प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में गुस्सा

जोशी खोला और थपलिया में तेंदुए का बढ़ता आतंक, प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में गुस्सा

अल्मोड़ा नगर के जोशी खोला और थपलिया क्षेत्र इन दिनों भय के साए में जीने को मजबूर हैं। आज फिर जोशी खोला में तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा गया, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। बीते कई दिनों से तेंदुए की लगातार सक्रियता देखी जा रही है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस और स्थायी कार्रवाई नहीं हो सकी है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों भी इन्हीं इलाकों में तेंदुए की सक्रियता सामने आई थी, लेकिन उस समय वन विभाग ने केवल एक–दो दिन औपचारिक गश्त कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। नतीजा यह है कि आज एक बार फिर लोग अपने ही घरों और गलियों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
गांधी पार्क वार्ड के पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी द्वारा सूचना दिए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने तत्काल वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर निरंतर रात्रिकालीन गश्त, पुलिस के माध्यम से व्यापक मुनादी, तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा तत्काल लगाए जाने की मांग सख्ती से रखी।

प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग की टीमें जोशी खोला और थपलिया क्षेत्रों में रात के समय सक्रिय रहेंगी तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।

इधर पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने संयुक्त रूप से प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनसुरक्षा के मामलों में खानापूर्ति अब स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *