मृत मुर्गियों से भरा ट्रक पकड़ा, 65 मुर्गियां नष्ट
लगभग 7 बजे शहर में रूटीन निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुर्गियों से भरे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। निरीक्षण के दौरान ट्रक में जीवित मुर्गियों के साथ मृत मुर्गियां भी पाई गईं, जिससे स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन की आशंका सामने आई।
ट्रक को रोकने का इशारा करने पर चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा और परेड ग्राउंड क्षेत्र में नो-एंट्री साइड से ट्रक को मोड़ते हुए भाग निकला। टीम द्वारा पीछा करने पर रायपुर रोड स्थित चुनभट्टा क्षेत्र में ट्रक को इंटरसेप्ट कर रोका गया।
मौके पर ट्रक का नियमानुसार चालान किया गया तथा ट्रक में पाई गई लगभग 65 मृत मुर्गियों को हटाकर स्वास्थ्य मानकों के अनुसार डिस्पोज किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, स्थानीय इंस्पेक्टर भूपेन पवार एवं सुपरवाइजर तेजपाल सहित विभागीय टीम मौजूद रही।
नगर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।