शहर को आग लगाने निकल पड़ा एक सिरफ़िरा, कहा पूरे देहरादून को लगा दूंगा आग |
आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई।
पत्नी नहीं आयी तो शहर को आग लगाने निकला सिरफ़िरा, पत्नी मायके से नहीं आयी तो पूरे शहर को आग लगाने निकला एक सिरफिरा , बताया जा रहा है की 12 से ज्यादा वाहनों पर लगाई आग, इसके अलावा दो दुकानों पर भी लगाई आग , फिर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग को बुझाई, और जैसे हीआईएसबीटी का मामला सांत होता तभी माजरा से भी आग लगाने की खबर आ गयी, यहाँ पर एक ही बाइक पर आग लगी थी, पुलिस ने जैसे ही यहाँ पर भी राहत की सांस ली तो तभी क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आग लगाने की सूचना आ गयी , यहाँ पर भी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दी गई |
एक के बाद एक घटना से फुले पुलिस प्रशासन के हाथ पांव |
अभी पटेलनगर पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। यहां कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर को आग लगाई गई थी। इतनी घटनाएं एक के बाद एक होने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। घटनास्थलों पर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। कोतवाली क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद कहीं और से आग लगने की सूचना सामने नहीं आई । अब कुछ सांस में सांस आई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की।
पुलिस को जब घटना का पता चला तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा और फुटेज की मदद से रविवार सुबह उस सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया | जिसके बाद कहीं भी कोई भी आग लगने क सुचना समने नहीं आई , हिसासत में आरोपी ने का की में पुरे देहरादून को आग लगा दूंगा |
पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान और ब्राह्मणवाला का निवासी बताया, उसने बताया की वह पल्टन बाजार में चूड़ी बेचने के काम करता है उसकी पत्नी कुछ समय पहले मायके चली गयी थी और मायके से आने का नाम भी नहीं ले रही थी आरोपी ने बताया की शनिवार रात उसने पत्नी को फ़ोन किया पर उसने फिर आने से मना करने लगी , और इस बात पर वह गुस्सा हो गया और देहरादून शहर को आएग लगाने निकल पड़ा |
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |