Saturday, January 10News That Matters

अल्मोड़ा की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, महाराष्ट्र में दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड योगासन चैम्पियनशिप के लिए हासिल किया टिकट

अल्मोड़ा की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, महाराष्ट्र में दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड योगासन चैम्पियनशिप के लिए हासिल किया टिकट

अल्मोड़ा जनपद के लिए यह गर्व का क्षण है, जब पहाड़ की प्रतिभाशाली बेटी ने योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। महाराष्ट्र में आयोजित प्रतिष्ठित योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वर्ल्ड योगासन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली खिलाड़ी ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी भी प्रतिभा के रास्ते नहीं रोक सकती। पहाड़ी परिवेश में पली-बढ़ी इस योग साधिका की सफलता ने न केवल अल्मोड़ा, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिवार, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और योग के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *