Fri. Nov 22nd, 2024

राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कोटद्वार में कांग्रेस पर साधा निशाना, गृहमंत्री को पहाड़ का मिलेट भाया

KOTDWAR: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोटद्वार में अनिल बलूनी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जहां अमित शाह ने सीएम धामी और पार्टी प्रत्याशी बलूनी की तारीफों के पुल बांधे तो कांग्रेस की नीतियों पर जमकर निशाना भी साधा।

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया। मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलिंडर पहुंचा। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे।

अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ भी की. शाह ने कहा कि भारत में सबसे पहले यूसीसी लाने का काम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसी तर्ज पर पीएम मोदी ने पूरे देश में यूसीसी लाने के लिए संकल्प पत्र में बात की है। अमित शाह ने कहा वैसे तो उत्तराखंड की आबादी बहुत कम है, लेकिन सेना में हर चौथा व्यक्ति मां भारती की सेवा के लिए उत्तराखंड से ही जाता है. उन्होंने कहा कि, इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए जवानों से वादा किया था कि सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिया जाएगा, लेकिन 40 सालों तक कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा, लेकिन 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया

सीएम धामी की तारीफ

अमित शाह ने बीजेपी सरकार के कार्यालय में उत्तराखंड के अंदर हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए जनता से वोट मांगा. सीएम धामी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तो पेट तो भरता ही नहीं है, जब भी सीएम धामी दिल्ली आते तो मुझे विकास कार्यों की एक पूरी लिस्ट देकर चले जाते हैं और कहते हैं कि उत्तराखंड को ये चाहिए। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने श्रीअन्न मिशन चलाया है, इससे मोटे अनाज से जुड़े उत्तराखंड के छोट किसानों को बडा फायदा हो रहा है। शाह ने कहा कि पहले तो उन्हें मिलेट्स पसंद नहीं आते थे, लेकिन सीएम धामी जब भी दिल्ली आते, पहाड़ के मिलेट्स उन्हें भेंट करते थे, मैं बताता हूं, इससे स्वादिष्ट व्यंजन कोई और नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *