सर्दी बढ़ते ही हड्डियों का दर्द उफान पर, ऑर्थो विभाग में रोज़ाना मरीजों की भीड़ दोगुनी पहुँची
सर्द मौसम की शुरुआत के साथ ही लोगों में घुटनों, कूल्हों और कमर दर्द की शिकायतें तेज़ी से बढ़ने लगी हैं। अस्पतालों के अस्थि रोग विभागों में इन दिनों ओपीडी संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड में जोड़ों के आसपास रक्त संचार धीमा होने से दर्द, जकड़न और सूजन की समस्या बढ़ जाती है, खासकर बुजुर्गों और पुराने आर्थराइटिस मरीजों में।
विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि इस मौसम में हल्की एक्सरसाइज़, उचित गर्म कपड़े, कैल्शियम-विटामिन-डी का ध्यान और समय पर दवाइयाँ लेकर दर्द को नियंत्रित किया जा सकता है। अस्पताल प्रशासन भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ और परामर्श समय बढ़ाने पर विचार कर रहा है।