बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चार घोटाले के पांचवें केस में दोषी करार कर दिया गया |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चार घोटाला के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये कि अवैध निकासी मामले में ट्रायल को दोषी करार कर दिए गए है |
आरके राणा, जगदीश शर्मा, धुर्व भगत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी पाया है साथ ही वहीँ 24 अभियुक्त इस मामले में बरी कर दिए है |
सीबीआइ कोर्ट परिसर से यह महत्वपूर्ण खबर आ रही की चारा घोटाला मामले के कई अभियुक्त अभी तक अदालत नहीं पहुँच पाए है और इसी के साथ अदालत ने कहा है की किसी भी सूरत में आरोपियों को शाम तक अदालत आना ही होगा, अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है |
चार घोटाले के पांचवे केस में लालू यादव दोषी करार ठहराये गए है | 18 फरवरी को सजा का ऐलान होगा | व लालू यादव डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में दोषी करार कर दिए है यह फैसला साँची की विशेष अदालत ने सुनाया है | 3 साल से अधिक सजा होगी तो लालू को जेल जाना पड़ेगा |
अब देखना यह है कि आरोपित किस प्रकार अदालत में आते है या लाये जाते है |
दही खाकर जतन किया फिर गए अदालत लालू यादव |
गेस्ट हाउस से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव ने मोरहाबादी स्टेट गेस्ट हाउस से पहले पूजापाठ किया ,और पूजा के बाद दही खाकर जतन किया फिर अदालत के लिए रवाना हुए ,स्टेट गेस्ट हाउस सीबीआइ अदालत से महज एक किलोमीटर की दूर पर है |
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |