Monday, February 10News That Matters

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद बीजेपी में कहर | बीजेपी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया गद्दार |

उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव के लिए हो चुकी है वोटिंग |

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब सभी को 10 मार्च को चुनावी नतीजों का इंतजार है. लेकिन वहीँ इस बीच उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव ख़त्म होने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में कहर प्रख्यात हो गई है लक्सर सीट से भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाब जनप्रदर्शन करते हुए उन्हें गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कारने की मांग की है|
विधायक संजय गुप्ता ने आरोप लगाया की उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए कई भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है , संजय गुप्ता ने कहा की भाजपा नेतृत्व में उन्हें पार्टी से निलंबित करने की मांग करता हूँ| संजय गुप्ता ने कहा कि कौशिक ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया। बता दें कि मदन कौशिक को पिछले साल मार्च में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने जिला महामंत्री से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वह हरिद्वार से मौजूद विधायक भी है|

उत्तराखंड और गोवा में भी हुई 14 फरवरी को वोटिंग|

यूपी के दूसरे चरण की वोटिंग के साथ-साथ कल सोमवार को गोवा और उत्तराखंड में भी वोटिंग हुई. गोवा और उत्तराखंड में सिंगल फेज में मतदान हुआ था. उत्तराखंड की बात करें तो यहां 61 फीसदी मतदान हुआ. वहां अंतिम घंटों में वोटिंग का उत्साह देखने को मिला. अभी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक वोटिंग प्रतिशत आना बाकी है |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा नई सरकार करे उत्तराखंड के भविष्य के लिए काम |

उत्तराखंड में भरी संख्या में मतदान कर इतिहास रच दिया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहते हुए कहा की मैं उम्मीद करता हूँ कि नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य के लिए काम करेगी |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *