Thursday, August 7News That Matters

नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी खबर, तीन नए जजों ने ली शपथ, संभाला कार्यभार…

Uttarakhand News: नैनीताल हाईकोर्ट के लिए आज का दिन काफी खास रहा। हाईकोर्ट को आज तीन नए जज मिल गए है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने तीनों नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। जिसके बाद अब उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल हाईकोर्ट में अब जल्द काम हो सकेंगे। क्योंकि हाईकोर्ट को आज नए जज मिल गए है। नवनियुक्त न्यायाधीशों ने आज से ही कार्यभार संभाल लिया है। ये नए जज वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित और रजिस्ट्रार जर्नल विवेक शर्मा भारती है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति की नियुक्ति, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद नवनियुक्त न्यायाधीशों को राज्यपाल की सहमति पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी की ओर से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *