Thursday, August 7News That Matters

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, अटैचमेंट निरस्त के आदेश जारी…

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सारे अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। इसका आदेश भी जारी कर दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। मूल तैनाती छोड़ अटैचमेंट का फायदा उठाने वाले कर्मियों के चेहरे उतर गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / शिक्षकों व कार्मिकों, जिन्हें विभिन्न स्तरों (यथा महानिदेशालय, प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय, बोर्ड कार्यालय, मण्डलीय / जनपदीय / विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों) से मूल कार्यालय से अन्यत्र कार्ययोजित / सम्बद्ध किये गये हैं, का सम्बद्धीकरण / कार्ययोजित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है।

गौरतलब है कि  राज्य में तबादला नीति लागू होने के बाद कई बार अटैचमेंट इस नीति के आड़े आते दिखते हैं। कई बार अटैचमेंट व्यवस्था का सहारा लेते हुए दुर्गम से बचने की कोशिश भी महकमे के शिक्षक और कर्मचारी करते आये हैं।  ऐसे में शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने महत्वपूर्ण आदेश करते हुए सभी अटैचमेंट निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

देखें आदेश

Latest News –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *