पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने बॉर्डर पार करने से रोका, फायरिंग के बाद लौटा वापस !
सैनिकों ने फायरिंग कर ड्रोन को सीमा पार करने से रोक दिया। गोली दागे जाने पर ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुस रहे एक ड्रोन को सैनिकों ने फायरिंग कर सीमा पार करने से रोक दिया। गोली दागे जाने पर ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सीमा से सटे इलाकों में कड़ी निगरानी हो रही है।
बुधवार-गुरुवार रात को अटारी सीमा पर देखा गया था ड्रोन
बीएसएफ के जवानों ने बुधवार-गुरुवार रात अटारी सीमा पर स्थित गांव धनोए कलां के पास पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया था। सीमांत गांव इलाका में गश्त कर रही टुकड़ी ने रात करीब सवा दो बजे पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया। इसके तुरंत बाद चलाए सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने धनोए कलां गांव के बाहर स्थित खेतों में टूटा ड्रोन बरामद किया। इसके अलावा बीएसएफ ने हेरोइन के दो पैकेट (दो किलो) और अफीम के भी दो छोटे पैकेट बरामद किए।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए चंडीगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट