देहरादून में पुलिस के रिटायर्ड CO की जमीन पर कब्जे की कोशिश-8 से 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज, हथियार लेकर पहुँचे थे आरोपी
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमि पर जबरन कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, श्री मृदुल कुमार त्रिपाठी की भूमि पर मोहन खत्री, निवासी ग्राम मालसी, पोस्ट ऑफिस सिनोला अपने 8 से 10 साथियों के साथ पहुंचा और 22 फरवरी 2024 से संबंधित विवादित भूमि पर जबरन निर्माण कराने का प्रयास किया।
बताया गया कि आरोपियों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी थे, जिन्होंने मौके पर जाकर ईंट, रेत, बजरी आदि सामग्री डलवाना शुरू कर दिया। जब जमीन के स्वामी की पत्नी और परिजन वहां पहुंचे और विरोध किया, तो मोहन खत्री और उसके साथियों ने गाली-गलौज कर धमकाया तथा जान से मारने की धमकी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में FIR नंबर 0325/2025 दर्ज की है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 351(2) और 352 के तहत कार्रवाई की गई है।
एफआईआर के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर आरोपी पक्ष ने रिटायर्ड सीओ की पत्नी को डराने-धमकाने, अवैध निर्माण शुरू करने और जानमाल को खतरा पैदा करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।