
स्मार्ट सिटी नहीं… बर्बाद सिटी बना दून |
स्मार्ट सिटी नहीं... बर्बाद सिटी बना दून
स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य जनता के लिए बने "मुसीबत"
सड़कों पर जगह-जगह पड़ी बजरी तथा गड्ढे निरंतर दुर्घटनाओं में कर रहे वृद्धि
देहरादून - उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना कोसों दूर दिखाई दे रहा है, क्योंकि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य की सुस्ती जनता पर जहां बुरी तरह से भारी भरकम पड़ती हुई दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि होने लगी है I उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून को पर्यटन की दृष्टि से अव्वल स्थान पर लाने हेतु प्रदेश सरकार भरसक प्रयासों में लगी हुई है I परंतु दुखद विषय यह है कि नगर निगम की सुस्ती स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे हैं निर्माण कार्य में अवरोधक बनी हुई है I आए दिन जगह जगह खुदी पड़ी हुई सड़कों एवं निर्माण कार्य के लिए सड़कों पर जगह-जगह पड़ी निर्माण साम...