Friday, November 28News That Matters

अजब-गजब

शहर को आग लगाने निकल पड़ा एक सिरफ़िरा, कहा पूरे  देहरादून को लगा दूंगा आग |

शहर को आग लगाने निकल पड़ा एक सिरफ़िरा, कहा पूरे देहरादून को लगा दूंगा आग |

अजब-गजब, उत्तराखण्ड, क्राइम
शहर को आग लगाने निकल पड़ा एक सिरफ़िरा, कहा पूरे देहरादून को लगा दूंगा आग | आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। पत्नी नहीं आयी तो शहर को आग लगाने निकला सिरफ़िरा, पत्नी मायके से नहीं आयी तो पूरे शहर को आग लगाने निकला एक सिरफिरा , बताया जा रहा है की 12 से ज्यादा वाहनों पर लगाई आग, इसके अलावा दो दुकानों पर भी लगाई आग , फिर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग को बुझाई, और जैसे हीआईएसबीटी का मामला सांत होता तभी माजरा से भी आग लगाने की खबर आ गयी, यहाँ पर एक ही बाइक पर आग लगी थी, पुलिस ने जैसे ही यहाँ पर भी राहत की सांस ली तो तभी क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आग लगाने की सूचना आ गयी , यहाँ पर भी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दी गई | एक ...