पौड़ी में गुलदार का कहर, गजट गांव में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
पौड़ी में गुलदार का कहर, गजट गांव में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
पौड़ी गढ़वाल। जिले के गजट गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गुलदार ने एक ग्रामीण पर अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले की खबर फैलते ही पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सुबह ग्रामीण रोज़मर्रा की तरह अपने घरों से बाहर निकल रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। घटना इतनी तेज़ थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गुलदार उसे जंगल की ओर खींच ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ-साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
व...







