देहरादून: हरेला पर्व पर सौडा सरोली में पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून के सौडा सरोली क्षेत्र में पत्रकार यूनियन (मीडियाराइट) के अध्यक्ष अमित सिंह नेगी के नेतृत्व में एक भव्य पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों और मैड संस्था के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “पेड़ लगाओ, जीवन पाओ, शुद्ध हवा का सुख उठाओ, पर्यावरण की रक्षा, धरती की सुरक्षा” के संदेश को आत्मसात करते हुए इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ और पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव ने पौधा रोपण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “पेड़ हमारे भविष्य के लिए बेहद जरूरी हैं। ये न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन और धरती की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सभी की जिम्मेदार...








