
सीएम योगी के दुबारा सत्ता में आने के बाद गोरखपुर की तस्वीर बदलने वाली योजनाओं को बनाने में जुटे अफसर
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए प्रशासन गोरखपुर के विकास की रूपरेखा बनाने में जुटा है। पहले से चल रही विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के साथ भविष्य की संभावित योजनाओं पर भी मंथन किया जा रहा है। अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पहले से चल रही योजनाओं की प्रगति के साथ भविष्य की योजनाओं पर भी बात करने की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल में गोरखपुर के विकास को लेकर कई योजनाएं शुरू की गईं। गोरखपुर शहर की स्थिति बदल चुकी है। बाहर से आने वाले लोगों को यह बदलाव नजर भी आता है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र में भी काफी प्रगति आयी। निवेशक गोरखपुर में आकर निवेश करना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव के चलते कई योजनाओं पर काम रुक गया था। परिणाम आने के बाद उसे दोबारा शु...