Wednesday, January 28News That Matters

होम

उत्तराखंड: 4 दिसंबर से पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद; मैदानी इलाकों को करना होगा इंतजार

उत्तराखंड: 4 दिसंबर से पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद; मैदानी इलाकों को करना होगा इंतजार

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर, होम
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बेरुखी फिलहाल जारी है, जिससे प्रदेशवासियों को 'सूखी ठंड' का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कुछ राहत की उम्मीद जताई है। ​मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक चंदर सिंह तोमर ने बताया कि 4 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। ​ ​4 दिसंबर से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं। ​ क्लाइमेट चेंज का असर: तापमान में असामान्य बढ़ोतरी ​मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, क्लाइमेट चेंज का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। जहां मैदानी क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना हुआ है, वहीं उच्च ऊंचाई (High Altitude) वाले क्षेत्रों के तापमान...
मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई वार्ता के बाद चौखुटिया उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 20 दिनों के लिए टला।

मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई वार्ता के बाद चौखुटिया उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 20 दिनों के लिए टला।

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर, होम
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी शीघ्र जारी की जाएगी, जिससे अस्पताल से संबंधित प्रक्रियाएँ तेज़ी से आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा यह भरोसा दिया गया है कि चौखुटिया क्षेत्र की सभी जायज़ मांगों को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। माननीय ...
तीन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, तत्काल प्रभाव से तैनाती

तीन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, तत्काल प्रभाव से तैनाती

उत्तराखंड, बड़ी खबर, होम
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए तीन अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी रोहित मीणा (बैच 2014) को बाध्य प्रतीक्षा से मुक्त करते हुए अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, उत्तराखंड सचिवालय सेवा (JAS) के अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी (बैच 2016) को भी बाध्य प्रतीक्षा से मुक्त कर अपर सचिव, नियोजन विभाग के पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा,  संतोष बडोनी को अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। वे भी पहले बाध्य प्रतीक्षा में थे। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती से कार्यमुक्त होकर तत्काल रूप से नवीन तैन...