Saturday, August 2News That Matters

उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर चंदन रामदास का निधन, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि !

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट में चंदन रामदास का बुधवार को निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे रामदास का निधन बागेश्वर जिला अस्पताल में हुआ. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वहीं भर्ती कराया गया था. रामदास के निधन की खबर के साथ प्रदेश बीजेपी के कई टॉप नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. इस लिस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं. चार बार के विधायक रामदास राज्य सरकार में परिवहन मंत्री थे. उनके निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 26 से लेकरट 28 अप्रैल तक राज्य में राजकीय शोक रहेगा.

 

सीएम धामी ने ट्वीट किया- ‘मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है.

 

ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:

 

उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने लिखा-मंत्रिमंडल में हमारे सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

 

कांग्रेस ने भी बताया अपूरणीय क्षति
राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी रामदास के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा  है- कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास जी की निधन सम्पूर्ण राज्य के लिये क्षति है.ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें व उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें.

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *